-->

जानें Jubin Nautiyal की Success Story हिंदी में | Biography Of Jubin Nautiyal

NHL

Jubin Nautiyal Biography In Hindi & English

Jubin Nautiyal Full Introduction in hindi

Introduction about this blog - Hindi Biography of Jubin Nautiyal ?

नमस्कार दोस्तों,
             मैं आप सभी का इस ब्लॉग में हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ और दोस्तों मैं इस ब्लॉग में आप सभी को हमारे One of the favourite सिंगर 'जुबिन नौटियाल' जी के बारे में संक्षिप्त में सारी जानकारी साझा करने वाला हूँ तो आइए चलिए शुरू करते हैं ।

 जुबिन नौटियाल का संक्षिप्त परिचय :

चलिए साथियो पहला पॉइंट से शुरू करते हैं -

  1. जुबिन नौटियाल जी का जन्म 14 जून 1989 को देहरादून उत्तराखंड में हुआ था और उनके पिता जी 'राम शरण नौटियाल' और माता जी 'नीना नौटियाल' जी हैं।उनके पिता जी एक व्यापारिक और राजनीति के क्षेत्र में हैं ।
  2. जुबिन नौटियाल जी 4 वर्ष की आयु से ही उनका झुकाव संगीत की तरफ रहा। वे अपनी आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई 'सेंट जोसेफ अकादमी,देहरादून से ही पूरा किए तत्पश्चात वे वेल्हेम बॉयज स्कूलों से अपनी पढ़ाई जारी रखे और यही पर वे शास्त्रीय संगीत को आधार बनाकर इससे अपना संगीत के Basic Fundamental सीखे ।
  3. 18 साल तक होते होते वे देहरादून के नामी गायक के रूप में लोगों के बीच प्रसिद्ध होने लगे और 'Live Show' करने लगे आपको बता दें कि वे केवल गायक ही नहीं बल्कि वे गिटार, पियानो, हारमोनियम और ड्रम जैसे वाद्ययंत्र बजाना भी सीखें हैं।
  4. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे 2007 में मुंबई आ गए और मीठी बाई कॉलेज में एडमिशन ले लिए।
  5. 2011 में उन्होंने एक टेलीविज़न रियल्टी शो 'X Factor' में भाग लिया और टॉप 25 तक ही वे जा सके फिर बाद में उनकी मुलक़ात 'A.R. Rehman ' जी से हुई तो वे जुबिन कि आवाज़ की सराहना करते हुए उन्हें और सीखने के लिए प्रेरित किए तब जुबिन फिर मुंबई से वापिस देहरादून आ गए फिर वे अपने गुरु श्रीमती वंदना श्रीवास्तव जी से सीखना आरम्भ कर दिए और श्री सामंत जी और वाराणसी में श्री छन्नुलाल मिश्रा जी से भी शास्त्रीय संगीत की तालीम लिए।

जुबिन नौटियाल जी की बॉलीवुड में कॅरियर की शुरुआत कैसे हुई ?

जुबिन नौटियाल को आज ऐसे ही नहीं जाना जाता है उनके प्रसिद्धि के पीछे उनकी मेहनत और संगीत के प्रीति लगन है आज के युवा को मेहनत नहीं करना है बस वो रातों रात फेमस होना चाहते हैं ऐसे रातों -रात फेमस होने वाले सिंगर कुछ समय के बाद गायब हो जाते हैं उदाहरण देने की जरुरत नहीं है आप लोग खुद समझदार हैं इसका अर्थ है कि जब आप मेहनत करके अपने मंज़िल को पहुंचते हैं तो उसका मज़ा ही कुछ और रहता है और उस क्षेत्र में जीवनपर्यंत आपक नाम रहता है तो ज्यादा ज्ञान ना बाँटते हुए चलिए जुबिन जी के कॅरियर की बात करते हैं -

  1. बॉलीवुड में उनकी कॅरियर की शुरुआत 2014 में सोनाली केबल के एक गाना जो बहुत हिट हुआ ' एक मुलाकात ' से हुआ । इस गाने को आप कैसे भूल सकते हैं। और उसी साल ही ' The Shaukeens ' मूवी के लिए 'मेहरबानी' गाना भी गए।
  1. साल 2015 में उन्होनें बजरंगी भाईजान के लिए 'ज़िन्दगी कुछ तो बता ' उसके बाद जज्बा के लिए ' बंदेया' सॉंग फिल्म बरखा के लिए 'तू इतनी खूबसूरत है और 'समंदर ' 'किस किसको प्यार करुँ' के लिए फीमेल पार्श्व गायिका 'श्रेया घोषाल ' जी के साथ गाये ।

जुबिन नौटियाल को कौन कौन से अवार्ड मिले ?

जब आप अपने फील्ड में अपना नाम बनाने लगते हैं तो खुदबखुद आपको प्रसिद्धियां ,पुरुस्कार मिलने लगते हैं इसीलिए हमें नाम और पुरुस्कार ,प्रसिद्धि की चिंता किये बगैर मेहनत करना चाहिए बाकी चीज़ें आपको खुदबखुद मिलने लगते हैंं जैसे जुबिन नौटियाल जी को मिले हैं और भविष्य में मिलेंगे तो आइये उनके अचीवमेंट्स के बारे में बात करलें थोड़ी बकवास बहुत कर लिया मैं 😅 तो सबसे पहला अवार्ड से शुरू करते हैं -
  1. दोस्तों साल 2015 में उन्हें 'Zee Business ' की तरफ से 'Rising Musical Star Award ' से सम्मानित किया गया ।
  2. बजरंगी भाईजान मूवी का गाना 'कुछ तो बता ज़िन्दगी ' के लिए उन्हें साल 2016 में आठवें 'मिर्ची म्यूजिकल अवार्ड्स ' में 'Upcoming Male Vocalist Of The Year ' से भी सम्मानित किये गए।
  3. साल 2017 मे ही 'तू सूरज मैं साँझ पिया जी' के लिए उन्हें Indian Televison Academy Award ' से सम्मानित किया गया ।
  4. साल 2021 में जुबिन नौटियाल को ' रातां लंबियां ' गाना के लिए  'FOI Online Award' और 2022 में इसी गाने के लिए 'FilmFare Award और 'IIFA Award' से सम्मानित हुए ।


जुबिन नौटियाल के सबसे प्रसिद्ध गाने कौन कौन से हैंं ?

साथियो हमारे भारत के सुप्रसिद्ध गायकों में से एक जुबिन नौटियाल के फेमस गाने इतने हैं कि हम आपको बताएंगे तो भी कम हैंं फिर भी आपको हम कुछ गाने बता देते हैं तो मैं क्रम अनुसार नीचे लिस्ट बना देता हूँ -

पॉपुलर सांग्स ऑफ जुबिन नौटियाल:

  1. एक मुलक़ात ( Ek Mulaqat )
  2. मेहरबानी (Meherbani)
  3. बंदेया  (Bandeya)
  4. रातां लंबियां ( Raatan Lambiyan )
  5. तुम ही आना ( Tum Hi Aana) 
  6. किन्ना सोणां (Kinna Sona)
  7. लूट गए (Lut Gaye) 
  8. दिल गलती कर बैठा है (Dil Galti Kar Betha) 
  9. ज़िन्दगी कुछ तो बता (Zindagi Kuchh To Bata)
  10. बेवफा तेरा मासूम चेहरा (Bewafa Tera Masoom Chehra) 

गानों के लिस्ट जल्द ही उपल्ब्ध होगा ।
दोस्तों लिखते लिखते खत्म नहीं होगा और भी बहुत सारे जुबिन नौटियाल के फेमस सांग्स हैं लेकिन बाकी के गानों का अलग से लिस्ट बना दूँगा बस यही तक इस ब्लॉग को रखते हैं।उम्मीद है यह जानकारी आपको ज़रूर अच्छी लगी होगी तो देर किस बात की अपनी राय कमेंट बॉक्स में देना ना भूलें ।
धन्यवाद !
मिलते हैं अगले ब्लॉग में
तब तक के लिए नमस्कार !
अपना ख्याल रखें ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !