Daayre Song Full Hindi Lyrics - Mukund Tekam
Pitch : D
Song : Daayre
Singer : Mukund Tekam
Lyrics : Mukund Tekam
Music : Mukund Tekam
दायरे सॉंग हिंदी लिरिक्स - मुकुंद तेकाम
ख़्वाब मेरे ,जो थे हंसी ,पलकों से क्यूँ उड़ गए
नींद भी क्यूँ ,रुसवा हुई,पल वो सुकून के खो गए
ये कहाँ चलें ,ये कहाँ रुके
मझिलें हैं यहीं ,रास्ते
मेरी ख्वाहिशों,में जो पास थे
अब वही बन गए, फासले
तू मेरा क्यूँ नहीं, मैं तेरा क्यूँ नहीं
किस तरह बन गए, दायरे
ख़्वाब में भी कभी, ना थी जो दूरियां
किस तरह हैं जुदा, हाय रे. ..
अंतरा
तू ख़्यालों में भी ,साथ था जो मेरे
ज़िन्दगी लग रही, थी हसीं
हर घड़ी बातों में ,सुबह में रातों में
हर पहर तेरी ही ,यादें थी
तू ख़्यालों में भी ,साथ था जो मेरे
ज़िन्दगी लग रही, थी हसीं
हर घड़ी बातों में ,सुबह में रातों में
हर पहर तेरी ही ,यादें थी
तू कहाँ गया ,तू जँहा गया
लौट आ फिर इन्ही बाहों में
जो हुई थी ख़ता,तू उन्हें दे भुला
ना ग़िला ना कोई, फासले
तू मेरा क्यूँ नहीं, मैं तेरा क्यूँ नहीं
किस तरह बन गए, दायरे
ख़्वाब में भी कभी, ना थी जो दूरियां
किस तरह हैं जुदा, हाय रे. ..
तू मेरा क्यूँ नहीं, मैं तेरा क्यूँ नहीं
किस तरह बन गए, दायरे
ख़्वाब में भी कभी, ना थी जो दूरियां
किस तरह हैं जुदा, हाय रे...
समाप्त