-->

Javed Ali - Biography In Hindi | जावेद अली का हिंदी में परिचय

NHL

Javed Ali - A Short Biography In Hindi

Javed Ali - हिंदी में संक्षिप्त परिचय !

नमस्कार दोस्तों,
            आज के ब्लोग में आज आप सभी को हमारे भारत के सुप्रसिद्ध गायकों में से एक 'जावेद अली ' जी के बारे में संक्षिप्त में उनका बारे मे परिचय देने वाला हूँ

जावेद अली जी का आरम्भिक जीवन

जावेद अली जी का जन्म 5 जुलाई 1982 को दिल्ली में हुआ था ।आपके जानकारी के लिए बता दें कि वे जावेद हुसैन के रूप में जाने जाते थे । जावेद जी ने बचपन से ही संगीत में रूचि लेने लगे थे क्यूँकि उनके घर में ही सांगीतिक माहौल पहले से था और उनके पिता जी बहुत अच्छे कव्वाली गायक थे । 
 जावेद अली जी को अपने वालिद के साथ साथ ,गुलाम अली जी जैसे बड़े दिग्ग्ज या गुनीजनों से संगीत सीखने का अवसर प्राप्त हुआ ।
2007 में उन्होंने फिल्म ' नक़ाब 'के लिए ' एक दिन तेरी राहों में ' गाना गए जो कि बहुत ही हिट हुआ और उसके बाद जावेद जी ने धीरे धीरे सैकड़ो हिट गाने दिए ।
जावेद अली जी ' सा रे गा मा पा Lill Champ जैसे रियल्टी शो में जज के पद पर रह चुके हैंं

वर्तमान : जावेद अली जी वर्तमान में पार्श्व गायक के रूप में कार्यरत हैं और कई हिट सॉंग गए हैं

जैसे -

1. Shrivalli 

2. Saude Baazi 

3. Tu Hi Haqeeqat  

4. Arziyan

5. Tu Jo Mila 

दोस्तों ये तो बस एक झलक है और भी उन्होंने बहुत सारे गाने गाए ।

कुछ दिन पहले 8 दिसम्बर 2022 को उनका नया गाना रिलीज़ हुआ है जिसका टाइटल है ' इंतज़ार ' खैर उन्होंने इस गाने को डुएट गाए हैंं लेकिन सॉंग बहुत ही प्यारा है।


इस साइट उनके और दूसरे गानों के लिरिक्स हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आते रहंगे तो बस आप सभी हमारे साथ जुड़े रहें ।

धन्यवाद !

अपना ख्याल रखें।


जुबिन नौटियाल - जीवन परिचय पढ़ें 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !