-->

Mai Nashe Me Hu - Jagjit Singh Hindi Lyrics | मैं नशे में हूँ जगजीत सिंह गजल लिरिक्स

NHL

Main Nashe Mein Hoon - Jagjit Singh Hindi Lyrics

गायक : जगजीत सिंह जी
संगीत:  जगजीत सिंह 
शब्द/ लिरिक्स: शाहिद कबीर 

मैं नशे मे हूँ - जगजीत सिंह फुल हिंदी लिरिक्स 

ठुकराओ या अब के प्यार करो मैं नशे में हूँ

जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ

      1

अब भी दिला रहा हूँ ,यकीन-ए-वफ़ा मगर

अब भी दिला रहा हूँ ,यकीन-ए-वफ़ा मगर
मेरा ना एतबार करो, मैं नशे में हूँ...

मेरा ना एतबार करो, मैं नशे में हूँ... 

     2

गिरने दो तुम मुझे, मेरा साग़र संभाल लो

गिरने दो तुम मुझे, मेरा साग़र संभाल लो
इतना तो मेरे यार करो ,मैं नशे में हूँ..

इतना तो मेरे यार करो, मैं नशे में हूँ

मैं नशे में हूँ ,मैं नशे में ,मैं नशे में हूँ...

       3
मुझको कदम-कदम पे , भटकने दो वाइज़ों

मुझको कदम-कदम पे , भटकने दो वाइज़ों

 तुम अपना कारोबार करो,मैं नशे में हूँ...

 तुम अपना कारोबार करो,मैं नशे में हूँ...

      4
फ़िर बेखुदी में, हद से गुज़रने लगा हूँ मैं

फ़िर बेखुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ मैं

इतना ना मुझसे प्यार करो, मैं नशे में हूँ...
इतना ना मुझसे प्यार करो, मैं नशे में हूँ...

मैं नशे में हूँ,  मैं नशे में हूँ 
मैं नशे मे हूँ,  मैं नशे में हूँ 



यह गजल हमारे देश के दिग्ग्ज गायक श्री जगजीत सिंह जी द्वारा गाया गया है 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !