Mehfil Hai Shyam Aapki Kanha Bhajan Hindi Lyrics - Raj Pareek
Content | Artist's Name |
---|---|
Kanha Bhajan | Mehfil Hai Shyam Aapki |
Singer & Lyrics | Raj Pareek |
Music | Dipaankar Saha |
महफ़िल है श्याम आपकी कान्हा भजन हिंदी लिरिक्स
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
पलकें बिछाए बैठे हैं,
पलकें बिछाए बैठे हैं,कुछ तो फरमाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
पहला पद:
यूँ तो हैं लाखों कलियाँ,फिर भी सूना है ये चमन
यूँ तो हैं लाखों कलियाँ, फिर भी सूना है ये चमन
चरणों में लगा खाटू की
चरणों में लगा खाटू की ,मिटटी तो लाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
दूसरा पद:
नादानियों पे मेरी करते हमेशा पर्दा तुम
परदे की हो गई आदत
परदे की हो गई आदत, पर्दा हटाइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
तीसरा पद:
तोहफे में तुम्हे देते, अम्बार आंसुओं भरा
तोहफे में तुम्हे देते, अम्बार आंसुओं भरा
उस पर ये तुमसे कहते हैं
उस पर ये तुमसे कहते हैं ,अजी मुस्कुराइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
चौथा पद :
घडी इंतज़ार की अब, बेसब्र हो रही है
घडी इंतज़ार की अब, बेसब्र हो रही है
बैठा है राज चरणों में
बैठा है राज चरणों में , यूँ ना सताइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
पलकें बिछाए बैठे हैं,
पलकें बिछाए बैठे हैं, कुछ तो फरमाइए ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
महफ़िल है श्याम आपकी, महफ़िल में आइये ज़रा
सामप्त
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद !
Frequently Asked Questions ( FAQ )
Q.1 महफ़िल है श्याम आपकी ' इस कान्हा भजन को कौन गाया है ?
इस कान्हा भजन को ' Raj Pareek ' जी ने गाया है और इस भजन को यूट्यूब पर 17 लाख से भी ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है ।
Q.2 Mehfil Hai Shyam Aapki ' इस भजन में संगीत कौन बनाया है ?
इस भजन को और मधुर बनाने के लिए संगीत से संवारा है ' Dipaankar Saha ' जी ने।
Read Also : - Mere Bhole Naath - Jubin Nautiyal