Aye Mere Watan Ke Logo Full Lyrics -Lata Mangeshkar
SONG DETAILS | |
---|---|
Pitch | C |
Song | Aye Mere Watan Ke Logo |
Singer | Lata Mangeshkar |
Lyrics | Kavi Pradeep |
Music | C. Ramchandra |
Labels | Saregama India Limited, A RPSG Group Company |
आ...............
ऐ मेरे वतन के लोगों,
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन हैं… हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा..
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण गवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये, जो लौट के घर ना आये
ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
तुम भूल ना जाओ उनको,इसलिए सुनो ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
अंतरा: 1
जब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लडे वो , जब तक थी साँस लडे वो,
फिर अपनी लाश बिछा दी ,संगीन पे धर कर माथा,
सो गये अमर बलिदानी, जो शहीद हुये हैं उनकी,
ज़रा याद करो कुर्बानी
अंतरा :2
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, जब हम बैठे थे घरों में ..
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुये हैं उनकी,ज़रा याद करो कुर्बानी
अंतरा: 3
कोई सिख कोई जाट मराठा, कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी, कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर, मरनेवाल,सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर, वो खून था हिन्दुस्तानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
अंतरा : 4
थी खून से लथपथ काया, फिर भी बंदूक उठाके
दस दस को एक ने मारा,फिर गिर गये होश गँवा के
जब अंत समय आया तो…
जब अंत समय आया तो
कह गये के अब मरते हैं, खुश रहना देश के प्यारों,
खुश रहना देश के प्यारों,अब हम तो सफ़र करते हैं
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने, क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
तुम भूल ना जाओ उनको,इसलिए कही ये कहानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद की सेना
जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद
जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद
समाप्त
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q.1 Who has sung the song 'Aye Mere Watan Ke Logo'?
This song has been sung by our legendary singer "Lata Mangeshkar".And written by Kavi Pradeep.
Q.2 What is interesting fact about 'Aye Mere Watan Ke Logo' patrotic song?
The interesting fact about this that is when ask to sing this song to Lata Mangeshkar then she denied to sing after that song was about to sing by Asha Bhosle but because of some reasons it was not successful and finally ask to sing and after lots of insisting to Lata Ji then she has sung this song.
Thank You So Much For Visiting Here